Fans React on Rohit Sharma Form in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) खेला रहा है। एंटीगुआ में हो रहे इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो शुरुआत में सही साबित हुआ। बांग्लादेश ने चौथे ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
बांग्लादेश की ओर से पारी का चौथा ओवर शाकिब अल हसन ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर रोहित ने रूम बनाकर लेग साइड पर एक बड़ा शॉट लगाना चाहा। लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और हवा में खड़ी हो गई। कवर पर खड़े फील्डर जैकर अली ने एक बढ़िया कैच लपका।
रोहित 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। एक बढ़िया शुरुआत मिलने के बाद रोहित एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। इससे फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और भारतीय कप्तान को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन करने पर रोहित शर्मा को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(ये लोग कब इस मोटे रोहित को बाहर करने वाले हैं? वो सिर्फ इसलिए वहां हैं क्योंकि वो MI से खेले हैं।)
(समस्या रोहित के फॉर्म में नहीं है, समस्या सिर्फ़ उनके इरादे में है। अपनी गलती के कारण विकेट खोना अभी के लिए थोड़ा समझ में आता है। मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैचों में अपने विकेट का सम्मान करेंगे।)
(रोहित शर्मा 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। एक और गैरजरूरी शॉट, कप्तान रोहित शर्मा की एक और विफलता।)
(किसी को रोहित को जाकर निस्वार्थ और लापरवाह क्रिकेट का अंतर बताना होगा, वरना हमें 29 जुलाई को एक और 19 नवंबर देखने को मिलेगा।)
(संजू, अगर आप किसी दूसरे देश के लिए खेलने पर विचार करें तो यह सराहनीय होगा। भारतीय क्रिकेट टीम मुख्य रूप से रोहित, विराट, दुबे जैसे खिलाड़ियों पर केंद्रित है, जिन्हें असफलता का अनुभव करने और खेलने का एक और मौका मिलने का सौभाग्य प्राप्त है।)
(क्षमा करें, लेकिन अगर रोहित में थोड़ी भी शर्म बची है तो उसे इस वर्ल्ड कप के तुरंत बाद संन्यास ले लेना चाहिए।)