Guatam Gambhir Big Hints On India Playing 11 : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा हिंट दिया है। गौतम गंभीर ने जो बयान दिया है, उससे यही लगता है कि दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें चेन्नई टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा और इन्हें बाहर बैठना पड़ेगा। इसके अलावा ऋषभ पंत और केएल राहुल के खेलने की पूरी उम्मीद है।
गुरुवार से भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच का आगाज हो जाएगा। इस मैच के लिए अभी तक दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। टॉस के वक्त ही पता चल पाएगा कि कौन-कौन से खिलाड़ी खेलने वाले हैं। हालांकि इससे पहले काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि किन-किन प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है।
"सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को नहीं मिलेगा मौका"
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने हालांकि मैच के आगाज से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को अभी इंतजार करना पड़ेगा। इसका मतलब यह है कि यह दोनों ही खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे और केएल राहुल और ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी की काफी तारीफ की। ऐसे में गौतम गंभीर के बयान से साफ हो गया है कि पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी खेल सकते हैं।
अगर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपन करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे नंबर पर विराट कोहली खेल सकते हैं। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर केएल राहुल बैटिंग के लिए आ सकते हैं। इसके बाद रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। अक्षर पटेल के खेलने की संभावना कम है। तेज गेंदबाजों के तौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को खिलाया जा सकता है।
चेन्नई टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।