Aakash Chopra on Shivam Dube: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा। सुपर 8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान पर शानदार जीत दर्ज कर भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि भारत के शानदार प्रदर्शन के बीच टीम के लिए एक बड़ी परेशानी शिवम दुबे का खराब फॉर्म बना हुआ है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दुबे को बाहर किया जा सकता है। हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि शिवम दुबे को एक और मौका मिल सकता है।
शिवम दुबे को मिल सकता है एक और मौका
अपने यूट्यूब चैनल पर शिवम दुबे को लेकर आकाश चोपड़ा ने बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि शिवम दुबे को एक और मौका दिया जाएगा। क्योंकि टीम शायद संजू सैमसन को नंबर 5 पर रखने में सहज नहीं है। इसलिए आप अभी शिवम दुबे को वहां खेलते हुए देख सकते हैं लेकिन हां शिवम दुबे के लिए रन बनाना अनिवार्य हो गया है।’
आकाश चोपड़ा की बातों से साफ है कि वह शिवम दुबे को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए देखना चाहते हैं। आकाश ने दुबे को लेकर आगे कहा, ‘भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज (रोहित शर्मा और विराट कोहली) और शिवम दुबे का रन बनाना काफी जरूरी है। क्योंकि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो टीम सेमीफाइनल में बिना कॉन्फिडेंस के साथ जाएगी। टीम में कॉन्फिडेंस बिल्कुल नहीं दिख रहा है। आपको शिवम दुबे की वापसी की जरूरत है नहीं तो आपको कुछ सोचना पड़ सकता है।’
आकाश चोपड़ा ने यह भी इच्छा जताई कि भारतीय टीम के नंबर 5 तक के बल्लेबाज टीम के लिए 20 ओवर खेले। शिवम दुबे के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 काफी खराब बीता है। उन्होंने अब तक 4 पारियों में सिर्फ 44 रन बनाए हैं। ऐसे में दुबे को अगर बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो वह इस मैच में बल्ले से टीम के लिए धमाकेदार पारी खेलना चाहेंगे।