India vs Bangladesh: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अपने विजय अभियान को जारी रखा है। भारत ने सुपर 8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रनों से करारी शिकस्त दी। जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल की ओर अपने कदम मजबूती से आगे बढ़ा दिए हैं। भारत को अब सुपर 8 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 22 जून को खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मैच में भारतीय टीम का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी है। हालांकि बांग्लादेश के खेमे में कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम की परेशानी बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।
इन 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
3. रिशाद हौसैन
बांग्लादेश के युवा प्रतिभावान स्पिनर रिशाद हौसैन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। रिशाद ने वर्ल्ड कप में अपनी लंबी कद का भी काफी फायदा उठाया है। उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक खेले 5 मुकाबलों में 9 बल्लेबाजों का शिकार किया है। भारत के खिलाफ भी रिशाद अपनी फिरकी का जादू दिखा सकते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लबाजों बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से सावधान रहना होगा।
2. तौहीद हृदोय
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए तौहीन हृदोय एक ट्रंप कार्ड की तरह रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए कई मैचों में तेज तर्रार पारी खेली है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों को सबक सिखाने वाले तौहीद भारत के खिलाफ भी बल्ले से धमाका करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में भारतीय गेंदबाज इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को जल्द से जल्द पवेलियन की राह दिखाने की कोशिश करेंगे।
1. शाकिब अल हसन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि शाकिब को बड़े मैच का खिलाड़ी माना जाता है और उन्होंने अपने करियर में यह कई बार साबित भी किया है। ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबले में शाकिब बल्ले और गेंद दोनों डिपार्टमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।