IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहा है। हालांकि, फैंस को अब तक इस मैच का लुत्फ उठाने का मौका नहीं मिला है। बारिश विलेन बनकर दो दिन का खेल खराब कर चुकी है। दरअसल, ये टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हुआ। पहले दिन आउटफील्ड गीला होने की वजह से मैच करीब एक घंटा देरी से शुरू हुआ था। इसके पहले दिन बारिश का खलल पड़ने की वजह से सिर्फ 35 ओवर का खेल संभव हो पाया था।
फैंस को उम्मीद थी कि दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा, लेकिन दूसरे दिन बारिश का खेल की वजह से रद्द करने का फैसला लिया गया। 9 सालों के लम्बे अंतराल के बाद, ऐसा हुआ है जब भारत में टीम इंडिया मुकाबला खेल रही है और पूरे दिन के खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया।
इससे पहले साल साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में हुआ था ऐसा
इस तरह का वाकया पिछली बार 2015 में देखने को मिला था, जब टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 ओवरों में 214 रन पर ऑल आउट गई थी। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए थे। लेकिन फिर दूसरे दिन से लेकर आखिरी दिन तक बारिश की वजह से खेल संभव नहीं हो पाया था और मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।
कानपुर में हो रहे इस मैच में बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 103 रन बनाए हैं। दोनों टीमों के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इस मैच का हाल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट की तरह ना हो। सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल की हुई। मैच ड्रा होने पर भारतीय टीम विजेता बन जाएगी।