Aakash Chopra on Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 के सुपर 8 के दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को शानदार पटखनी दी। मैच में भारतीय टीम बांग्लादेश से हर डिपार्टमेंट में आगे नजर आई और उन्होंने 50 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ भारत के जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे। हार्दिक ने मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार अर्धशतक लगाने के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण विकेट भी झटका। हार्दिक के कमाल के प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की है।आकाश चोपड़ा ने जमकर की हार्दिक पांड्या की तारीफआकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए उन लोगों पर निशाना भी साधा है जो कुछ समय पहले तक हार्दिक का मजाक उड़ा रहे थे। आकाश ने कहा, ‘मैच में ऐसा लग रहा था कि 37 रन से ऊपर कोई नहीं बनाएगा। विराट कोहली 37, रोहित शर्मा 23, ऋषभ पंत 36, शिवम दुबे 34 लेकिन फिर हार्दिक पांड्या आए। पिछले दो ढाई महीनों से जो लोग हार्दिक पांड्या की खूब खिल्ली उड़ा रहे थे आज वह उनकी तारीफ कर रहे हैं।‘आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि हार्दिक और भारत कितना अच्छा खेल रहे हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार रन बना रहे हैं और उन्होंने इस मैच में भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। जब पांड्या अपने पोजिशन में खड़े होकर छक्के मारना शुरू करते हैं तो आप जानते हैं कि वह फिर अपने बेस्ट पर हैं। ऐसा लगता है कि हार्दिक अब मानसिक और शारीरिक रूप से बिल्कुल सही स्थिति में हैं।’हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी। वह जब बल्लेबाजी करने आए थे। उस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन था। यहां से उन्होंने पारी को संभाला और लगातार प्रहार करना शुरू कर दिया। हार्दिक ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 27 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से तूफानी 50 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या की पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। हार्दिक ने गेंदबाजी में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का विकेट भी झटका था।