IND vs BAN: हार्दिक ने पांड्या नंबर 6 पर आकर बनाया इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल की 'दोहरी' कामयाबी

Photo Courtesy : Disney+Hotstar Snapshots
Photo Courtesy : Disney+Hotstar Snapshots

Hardik Pandya Stats and Records: बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के मुकाबले में भारतीय टीम ने 196/5 का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 27 गेंदों का सामना किया और 50 रन की धमाकेदार अर्धशतक जड़ा, जिसमें 4 चौके और 3 जबरदस्त छक्के शामिल रहे। हार्दिक पांड्या ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े कीर्तिमान हासिल किये, जिसमें नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर अर्धशतक जमाना एक रहा। इसके अलावा वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 300 से अधिक रन और 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में रचा कीर्तिमान

हार्दिक पांड्या ने अपनी 50 रनों की बेहतरीन पारी में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। भारत के लिए वह आज नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। हार्दिक पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए लाजवाब अर्धशतक लगाया है। उनसे पहले यह कारनामा कोई नहीं कर पाया। यह टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले उन्होंने 63 रन की पारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।

हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हासिल की बड़ी उपलब्धि

पहली पारी में अर्धशतक जमाने के बाद जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आये, तो उन्होंने लिटन दास के रूप में बड़ा विकेट टीम इंडिया को दिलाया जिसके चलते उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि एक ऑलराउंडर के रूप में प्राप्त की है। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 300 से अधिक रन और 20 से ज्यादा विकेट प्राप्त कर लिए हैं। हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप करियर में अभी तक 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 302 रन बनाये है जबकि अभी तक 21 सफलता (लिटन दास की विकेट तक) हासिल कर ली हैं।

हार्दिक पांड्या के लिए यह वर्ल्ड कप शानदार घट रहा है। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्ले से 89 रन बना लिए है तो गेंदबाजी में उनके नाम 8 विकेट हो चुके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now