India vs Bangladesh, 47th Match Report: एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 का मुकाबला खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के 47वें मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की। भारतीय टीम ने विराट कोहली, ऋषभ पंत, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन पारियों के चलते बांग्लादेश के सामने 197 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।
विराट कोहली, ऋषभ पंत और शिवम दुबे ने खेली जबरदस्त पारियां
पहले बल्लेबाजी मिलने पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दी पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 39 रन जोड़े, जिसमें रोहित शर्मा 11 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके बाद विराट और ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। विराट कोहली 28 गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली ने अपनी पारी के दौरान 1 चौका और 3 छक्के जड़े। विराट का विकेट गिरने के बाद पंत ने धमाकेदार शॉट खेले लेकिन टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार वह रिवर्स स्वीप खेलते हुए आउट हुए। ऋषभ पंत ने 24 गेंद पर 36 रन बनाये।
पारी के मध्य में सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर फ्लॉप रहे। अंतिम ओवरों में शिवम दुबे ने हार्दिक पांड्या का अच्छा साथ निभाया और दोनों बल्लेबाजों ने 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। शिवम दुबे ने भी अपनी 34 रन की पारी में 3 गगनचुम्बी छक्के जड़े। पारी के अंत में हार्दिक पांड्या का बल्ला जमकर बोला। हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद पर 50 रन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े और भारत ने बांग्लादेश के सामने 197 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।
बता दें कि सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। यदि बांग्लादेश इस लक्ष्य को हासिल कर लेती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल कर लेगी।