रोहित शर्मा को आउट कर शाकिब अल हसन ने पूरा किया खास अर्धशतक, T20 World Cup में रचा इतिहास 

रोहित शर्मा के विकेट के रूप में शाकिब अल हसन ने जबरदस्त उपलब्धि अपने नाम की (Photo Credit: Disney+Hotstar, AP)
रोहित शर्मा के विकेट के रूप में शाकिब अल हसन ने जबरदस्त उपलब्धि अपने नाम की (Photo Credit: Disney+Hotstar, AP)

Shakib Al Hasan 50 wickets in T20 World Cup: एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मुकाबला सुपर 8 में शामिल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआत में लगा कि उनका फैसला गलत साबित हो रहा है, क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक अंदाज में गेंदबाजों को निशाना बना रहे थे और बड़े शॉट खेल रहे थे। हालांकि, बाद में उन्हें शाकिब अल हसन ने अपना शिकार बनाया और टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

शाकिब अल हसन ने लगाया टी20 वर्ल्ड कप में विकेटों का अर्धशतक

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयत्न किया और शाकिब अल हसन को भी निशाना बनाया। शाकिब ने अपनी पहली 9 गेंदों में 25 रन खर्च कर दिए थे और काफी महंगे साबित हो रहे थे लेकिन फिर उन्होंने रोहित को अपने जाल में फंसाने का काम किया। टीम इंडिया के कप्तान ने एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद को हवा में मार बैठे और बैकवर्ड पॉइंट के फील्डर के हाथों कैच आउट होकर चलते बने। उन्होंने 11 गेंद में 23 रन की पारी खेली। वहीं, शाकिब ने उन्हें आउट करते ही टी20 वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट पूरे किए। उनसे पहले किसी ने भी अभी तक यह कारनामा नहीं किया है।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट पर नजर डालें तो पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 39 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 38 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, श्रीलंकाई टी20 कप्तान वानिन्दु हसरंगा 37 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के सभी संस्करण खेलने वाले दो खिलाड़ियों में शामिल हैं शाकिब अल हसन

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट के नौ संस्करण हो चुके हैं। अभी तक सिर्फ 2 ही खिलाड़ी हर संस्करण में खेले हैं, जिसमें रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन शामिल हैं। शाकिब ने अभी तक 42 मैचों में बल्लेबाजी में 842 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में 50 विकेट चटकाए हैं। उनके प्रदर्शन से साफ पता चलता है कि उन्होंने अपनी टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन से अहम योगदान दिया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications