गौतम गंभीर ने अपने करीबी का टेस्ट करियर किया खत्म! टी20 इंटरनेशनल से पहले ही काट चुके हैं पत्ता

गौतम गंभीर के कार्यकाल में आने के बावजूद श्रेयस अय्यर का करियर खतरे में है (Photo Credit: X/@BCCI)
गौतम गंभीर के कार्यकाल में आने के बावजूद श्रेयस अय्यर का करियर खतरे में है (Photo Credit: X/@BCCI)

Shreyas Iyer dropped from Team India test squad: भारतीय टीम की इस महीने से मैदान पर वापसी होने वाली है। टीम इंडिया ने अपनी आखिरी सीरीज श्रीलंका दौरे पर खेली थी और इसके बाद से लंबे ब्रेक पर थी। हालांकि, अब उसे 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने रविवार को भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया, जिसमें 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है, जबकि अन्य 15 खिलाड़ी पहले भी चुने जा चुके हैं। हालांकि, स्क्वाड में नए हेड कोच गौतम गंभीर के करीबी श्रेयस अय्यर जगह बनाने में नाकाम रहे।

कुछ खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी 2024 में अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया लेकिन कुछ पर गाज भी गिरी। श्रेयस अय्यर को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि उनकी जगह खतरे में है लेकिन उन्होंने दलीप ट्रॉफी में अपनी दूसरी पारी में 54 रन की आक्रामक पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिये थे। हालांकि, वह चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए और इसी वजह से केएल राहुल और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज जगह बनाने में कामयाब रहे, जबकि श्रेयस को बाहर कर दिया गया।

क्या खत्म हो जाएगा श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर?

श्रेयस अय्यर का टी20 इंटरनेशनल करियर पहले ही खतरे में है। उन्हें पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह नहीं दी थी। सब को उम्मीद थी कि आईपीएल 2024 में मेंटर के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस के साथ काम करने वाले गंभीर कोच बनने के बाद उनके करियर को सहारा देंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं देखने को मिला है। गंभीर ने उन्हें टी20 टीम से पहले ही दरकिनार कर दिया था और श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना था। वहीं, अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए भी मुंबई के इस बल्लेबाज का चयन नहीं हुआ है।

बता दें कि श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट डेब्यू किया था और शतक मारकर शुरुआत की थी। हालांकि, अपने करियर की अच्छी शुरुआत को अय्यर ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रख पाए और उनका संघर्ष देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी वह फ्लॉप रहे थे, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अब अय्यर को वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहद ही दमदार प्रदर्शन करना होगा, तभी उनकी दावेदारी पेश हो पाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now