Virat Kohli got angry on KL Rahul : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियनशिप के लिए रेस शुरू हो चुकी है। इस मेगा इवेंट का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के साथ हुआ। जिसके बाद इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। ग्रुप-ए के इस मैच का रोमांच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी है।
केएल राहुल की खराब विकेटकीपिंग
इस मैच में एक तरफ से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। लेकिन वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने साधारण फील्डिंग से निराश किया। रोहित शर्मा के द्वारा आसान कैच टपकाने के बाद विकेटकीपर केएल राहुल ने कुछ गलतियां की और इससे बांग्लादेश को खराब शुरुआत से उबरने का मौका मिल गया।
स्टंप का मौका गंवाने पर केएल राहुल पर विराट कोहली हुए गुस्सा
बांग्लादेश की टीम 5 विकेट सिर्फ 35 रन के स्कोर पर गंवाने के बाद मुश्किल में दिख रही थी। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने स्टंप के पीछे एक कैच छोड़ा तो साथ ही एक स्टंप का मौका भी गंवा दिया। राहुल के स्टंप छोड़ने पर तो टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी काफी खफा दिखे और उन्होंने कैमरे के सामने ही अपनी निराशा जाहिर की।
बांग्लादेश की पारी के 23वें ओवर में पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा की एक बेहतरीन गेंद को बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकेर अली खेल नहीं सके और मिस हो गए। इस गेंद पर वो क्रीज से काफी आगे निकल गए थे। लेकिन विकेट के पीछे एक आसान कलेक्शन को भी केएल राहुल पकड़ नहीं सके और उन्होंने स्टंप का मौका गंवा दिया। राहुल के स्टंप का मौका गंवाने पर विराट कोहली काफी गुस्सा हो गया और उन्होंने इसकी निराशा कुछ शब्दों से जाहिर की। बांग्लादेश का स्कोर उस वक्त 5 विकेट पर 84 रन था और दबाव बनाने का अच्छा मौका था।
5 विकेट गिरने के बाद संभला बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों नवे जबरदस्त शुरुआत करते हुए बांग्लादेश टीम की पारी को झकझोर दिया। टॉस हारने के बाद गेंदबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया और 10 ओवर के अंदर ही 5 विकेट झटक लिए और मैच में शिकंजा कर लिया। लेकिन इसके बाद जाकेर अली और तोहिद ह्दोय ने छठे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं।