Virat Kohli batting record against Bangladesh in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आज सुपर 8 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में आज बांग्लादेश से भिड़ेगी। टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी उसका ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है। भारत के शानदार सफर के बाद भी टीम के लिए विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेलना काफी पसंद है और उनके आंकड़े शानदार हैं। ऐसे में आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ जमकर चलता है कोहली का बल्ला
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है। वर्ल्ड कप में कोहली बांग्लादेश के खिलाफ अब तक तीन पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे हैं और इस दौरान बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।
अब तक खेली तीन पारियों में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 145 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 145 का रहा है और उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी आए हैं। कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर नाबाद 64 रन है।
विराट कोहली के ये आंकड़े बताते हैं कि वह बांग्लादेश के खिलाफ कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ भी बल्ले से धमाल मचाएं और अपनी फॉर्म में वापस लौटें।
आपको बता दें कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। उनके बल्ले से अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं निकल पाई है। कोहली ने अब तक भारत के लिए 4 मैच खेले हैं और सिर्फ 29 रन बनाए हैं।
ऐसे में कोहली अपने इस खराब फॉर्म को भूलकर जोरदार वापसी करना चाहेंगे। भारत को अगर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम करना है तो कोहली का बल्ला चलना काफी जरूरी है। किंग कोहली का बल्ला चला तो भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो सकता है।