"भारतीय टीम को रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को एकसाथ खिलाना चाहिए"

Nitesh
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मांग लगातार उठ रही है। वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) के बाद अब एक और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में अश्विन और जडेजा दोनों को एकसाथ खिलाया जाना चाहिए। हालांकि ऐसी स्थिति में शार्दुल ठाकुर दुर्भाग्यशाली रहेंगे और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ेगा।

आकाश चोपड़ा के यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन ने पूछा कि क्या अश्विन और जडेजा एक साथ खेल सकते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा "100 प्रतिशत एकसाथ खेल सकते हैं। आप पांच गेंदबाजों के साथ खेलना चाहते हैं और अपनी बैटिंग से भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं। मैं ये बात समझता हूं लेकिन फिर आपको जडेजा और अश्विन को एकसाथ खिलाना चाहिए क्योंकि दोनों ही बैटिंग कर सकते हैं। हालांकि तब आपको शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप करना पड़ेगा जो दुर्भाग्यपूर्ण होगा।"

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "इस टेस्ट मैच के बाद आप बुमराह, शमी और सिराज के रूप में तीन तेज गेंदबाज खिलाएंगे। इशांत शर्मा को भी इंतजार करना होगा। जब आप इंजरी का शिकार होते हैं तो कोई और आपकी जगह ले लेता है और उसके बाद वापसी काफी लंबी हो जाती है।"

आर अश्विन को पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम नहीं शामिल था। अश्विन की जगह जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं थीं।

आर अश्विन भारत के लिए हालिया सालों में सबसे सफल स्पिनर रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। ऐसे में जब पहले टेस्ट मैच के लिए उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली तो हर कोई हैरान रह गया।

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा था कि वो हमेशा अपनी प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को जगह देंगे। उन्होंने कहा कि वो अश्विन को हमेशा प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे क्योंकि वो एक अटैकिंग ऑप्शन हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh