इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने नॉटिंघम टेस्ट मैच (IND vs ENG) में जो रूट (Joe Root) की शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जो रूट ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाया और इसके बाद बेन स्टोक्स ने उनकी काफी तारीफ की है। स्टोक्स ने कहा कि कप्तान रूट हर परिस्थिति में टीम के साथ डटे रहते हैं।
जो रूट ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया। रूट ने तेजी से बल्लेबाजी की और गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास किया। एक छोर से इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे लेकिन कप्तान रूट डटे रहे। उन्होंने् तीसरे सेशन में चायकाल के बाद अपना शतक पूरा किया। रूट ने 172 गेंद पर 14 चौके की मदद से 109 रन बनाए। यही वजह रही कि इंग्लैंड की टीम 303 का स्कोर बनाने में सफल रही और भारत के सामने 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य रखा।
जो रूट की शतकीय पारी को लेकर बेन स्टोक्स का बयान
जो रूट के इस पारी की सबने काफी तारीफ की और ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। बेन स्टोक्स ने भी अपने कप्तान के शतक को लेकर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा "रूट हर परिस्थिति में टीम के साथ खड़े रहते हैं।"
बेन स्टोक्स की अगर बात करें तो मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था और इसी वजह से वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। बेन स्टोक्स के ना होने से टीम को काफी बड़ा झटका लगा है।
अगर इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट मैच की बात करें तो इस वक्त भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 303 रनों पर सिमट गईऔर टीम इंडिया को 209 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में खेलते हुए भारत ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की। केएल राहुल अच्छा खेल रहे थे लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें 26 रन पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 52/1 का स्कोर बना लिया है। अभी टीम को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत है।