"मयंक अग्रवाल ओपन कर सकते हैं और के एल राहुल तीसरे नंबर पर शायद बैटिंग करें"

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) सिर्फ एक बदलाव कर सकती है। ब्रैड हॉग के मुताबिक मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में शामिल किया जा सकता है और वो पारी की शुरूआत करेंगे, जबकि के एल राहुल तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं।

मयंक अग्रवाल दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लॉर्ड्स पर मयंक अग्रवाल बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते हुए नजर आए। अग्रवाल ने फ्रंटफुट पर आकर कुछ ड्राइव लगाए।

मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे

मयंक अग्रवाल को पहले टेस्‍ट से पूर्व कनकशन हुआ था क्‍योंकि नेट्स पर मोहम्‍मद सिराज की बाउंसर उनके सिर पर लग गई थी। इसके चलते वो पहले टेस्‍ट से बाहर हो गए थे।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर ब्रैड हॉग ने मयंक अग्रवाल को कहा,

भारतीय टीम काफी निराश होगी कि बारिश की वजह से वो इस सीरीज में 1-0 की बढ़त नहीं ले पाए। मुझे नहीं लगता है कि भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी। बस एक बदलाव वो शायद कर सकते हैं कि मयंक अग्रवाल को शामिल करके उनसे ओपन कराया जाए और के एल राहुल तीसरे नंबर पर बैटिंग करें। इसकी वजह ये है कि पुजारा इस वक्त अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। पिछली 10 पारियों में वो 40 से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसा करेगा। मुझे लगता है कि वो उसी प्लेइंग इलेवन को बरकरार रखेंगे।

केएल राहुल पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर थे। उन्‍होंने पहली पारी पारी में 214 गेंदों में 84 रन बनाए थे और फिर दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया था।

के एल राहुल की फॉर्म को देखते हुए लगता नहीं है कि भारतीय टीम उनकी पोजिशन से कोई छेड़छाड़ करना चाहेगी। मयंक अग्रवाल को शायद अभी और इंतजार करना पड़े।

Quick Links