"ऋषभ पंत को टीम की तरफ से छूट मिली हुई है कि वो अपना नैचुरल गेम खेलें"

Nitesh
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंत को टीम मैनेजमेंट से अपना नैचुरल गेम खेलने का लाइसेंस मिला हुआ है। खेल के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने जिस तरह के इरादे दिखाए उसे देखकर यही लगता है कि उन्हें ताबड़तोड़ बैटिंग करने की छूट मिली हुई है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि खेल के तीसरे दिन उन्हें के एल राहुल और ऋषभ पंत से क्या उम्मीदें हैं।

उन्होंने कहा "मैं यही उम्मीद करता हूं कि ये खिलाड़ी जैसा खेल रहे हैं वैसी ही बल्लेबाजी करते रहें। के एल राहुल लकी रहे कि डॉम सिब्ली ने उनका कैच छोड़ दिया। ऋषभ पंत अपना नैचुरल गेम खेलेंगे। उन्हें टीम मैनेजमेंट की तरफ से लाइसेंस मिला हुआ है कि वो अपना नैचुरल गेम खेलें। क्योंकि जब वो अपना स्वभाविक गेम खेलते हैं तो काफी खतरनाक हो जाते हैं।"

ऋषभ पंत को गलतियों से सीख लेनी होगी - वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि पंत ने अपनी गलतियों से सीख ली होगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जैसा शॉट नहीं खेलेंगे।

उन्होंने आगे कहा "मैं उम्मीद करता हूं कि जिस तरह की बैटिंग उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दूसरी पारी में की थी उससे सीख ली होगी। नैचुरल गेम खेलने का मतलब ये नहीं है कि आप हर गेंद पर शॉट लगाएंगे। आपको ये देखना होगा कि किस गेंद पर बड़ा शॉट लगाया जा सकता है और किस पर डिफेंस करना होगा। सिडनी और ब्रिस्बेन में पंत ने काफी समझदारी से बैटिंग की थी। उनके पास लाइसेंस है और मुझे उम्मीद है कि खेल के तीसरे दिन वो अपने आपको एक्सप्रेस करेंगे।"

इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी पंत को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि पंत एक आक्रामक प्लेयर हैं और कुछ अलग हटकर सोचेंगे। हमें ये मानना ही होगा कि वो एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं और उनके पास काफी टैलेंट है। तीसरी गेंद पर ही उन्होंने अपने कदमों का इस्तेमाल किया और इससे उनके इरादों का पता चलता है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications