"रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी20 जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है"

Nitesh
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा ने जितना बेहतरीन प्रदर्शन वनडे और टी20 में किया है वैसा परफॉर्मेंस वो टेस्ट क्रिकेट में नहीं कर पाए हैं। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में उतने एक्सप्रेसिव नहीं रहे हैं जितना सफेद गेंद की क्रिकेट में रहे हैं। उन्होंने ओवरसीज कंडीशंस में रोहित शर्मा की रणनीति के बारे में बताया।

उन्होंने कहा "ये रोहित शर्मा का गेम प्लान है खासकर ओवरसीज कंडीशंस में। वो सफेद गेंद की क्रिकेट में उतने एक्सप्रेसिव नहीं रहे हैं। वो अपना टाइम लेते हैं और अच्छी गेंदों का सम्मान करते हैं और जब गेंद छोटी होती है तो बैक-फुट पंच और कट शॉट लगाते हैं। जब भी गेंद स्टंप पर होती है तो अपनी कलाइयों का प्रयोग करके वो बल्ले को मिड - ऑन में खेलते हैं। उनका गेम प्लान सेट होता है। अब देखना ये है कि के एल राहुल अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाते हैं।"

रोहित शर्मा का प्रदर्शन विदेशी पिचों पर अच्छा नहीं रहा है

आपको बता दें कि रोहित शर्मा विदेशी पिचों पर टेस्ट मैचों में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और ये भारत के लिए एक चिंता का विषय रहा है। अगर भारत में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 79.52 की जबरदस्त औसत से रन बनाए हैं लेकिन विदेशी सरजमीं पर उनका ये औसत घटकर महज 27 का ही रह जाता है। यहां तक कि रोहित शर्मा ने अपने सारे टेस्ट शतक भारत में ही लगाए हैं।

रोहित शर्मा के ऊपर इंग्लैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। भारतीय टीम भी चाहेगी कि वो ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बैटिंग करें। अगर रोहित शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो फिर भारतीय टीम के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे। अब देखना ये है कि रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस इस सीरीज में कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Nitesh