IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत के स्क्वाड में हुए अहम बदलाव, दो खिलाड़ी बाहर 

India  v England - 4th Test Match: Day Three
India v England - 4th Test Match: Day Three

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) समाप्ति की तरफ बढ़ चुकी है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 की अजेय बढ़त ले रखी है और अब अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। हालाँकि, इस मुकाबले से पहले गुरुवार को बीसीसीआई ने पांचवें टेस्ट के स्क्वाड से जुड़े कुछ अहम अपडेट साझा किये। बोर्ड ने बताया कि बल्लेबाज केएल राहुल पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। वहीं, रांची टेस्ट में आराम पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में हिस्सा लिया था। उस मुकाबले में उनके बल्ले से पहली पारी के दौरान 86 और दूसरी पारी में 22 रन आये थे। हालाँकि, इसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई और वह अगले तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। धर्मशाला टेस्ट के लिए भी उनका चयन फिटनेस पर निर्भर था लेकिन अब उन्हें अपनी समस्या से निपटने के लिए लंदन जाना पड़ा है। इसी वजह से वह पांचवें टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीरीज के शुरूआती मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए, उन्हें आराम दिया गया था। 30 वर्षीय बुमराह ने 13.64 की औसत से 17 विकेट लिए थे। रांची टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में उनकी जगह बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका मिला था, जिन्होंने डेब्यू किया था।

वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को 2 मार्च से मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु की तरफ से खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी, तो सुंदर घरेलू मैच के पूरा होने के बाद धर्मशाला में टेस्ट टीम में शामिल हो जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now