IND vs ENG: 'भारत ने हमें बुरी तरह हराया', बेन स्‍टोक्‍स ने टेस्‍ट सीरीज गंवाने के बाद आखिरकार स्‍वीकार की अपनी गलती

India  v England - 5th Test Match: Day Two
इंग्‍लैंड को भारत के खिलाफ सीरीज में 1-4 की शिकस्‍त सहनी पड़ी

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) का भारत दौरा कड़वी हार के साथ खत्‍म हुआ। बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड टीम को धर्मशाला टेस्‍ट में भारत (India Cricket Team) के हाथों एक पारी और 64 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। भारत में बैजबॉल की धज्जियां उड़ी और इंग्‍लैंड की टीम सीरीज 1-4 से गंवा बैठी।

धर्मशाला टेस्‍ट की बात करें तो इंग्‍लैंड की पहली पारी 218 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 259 रन की बढ़त बनाई। इंग्‍लैंड की दूसरी पारी दो सेशन के अंदर 195 रन पर ऑलआउट हो गई।

इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने मैच के बाद अपनी गलती स्‍वीकार की और कहा कि भारत ने हमें बुरी तरह हराया। मैच के बाद स्‍टोक्‍स ने कहा, 'पहले टेस्‍ट मैच के बाद से हम कह सकते हैं कि हमें भारत ने बुरी तरह पीछे छोड़ा। हमें आगे काफी क्रिकेट खेलनी है। मेरा ध्‍यान सकारात्‍मक चीजों को लेकर टीम को आगे ले जाने का है। ऐसे छोटे पल रहे, जब हम अपनी लय वापस नहीं पकड़ सके और मुकाबला गंवा बैठे। हम उन पलों को समझने की कोशिश कर रहे हैं और ज्‍यादा मजबूत बनेंगे।'

स्‍टोक्‍स ने साथ ही कहा, 'भारतीय टीम के पास शीर्ष बल्‍लेबाज हैं। उनके पास अश्विन, जडेजा और कुलदीप जैसे क्वालिटी गेंदबाज हैं। आपको इनके खिलाफ रन बनाने के लिए राह खोजनी पड़ती है और तब आपको जोखिम भी लेना पड़ता है। यहां आपको नुकसान हो सकता है, लेकिन अगर इरादा है तो आप टिक सकते हैं।'

इंग्लिश कप्‍तान ने बताया कि भारत के खिलाफ सीरीज से क्‍या सकारात्‍मक चीजें मिली। उन्‍होंने कहा, 'जैक क्रॉली और बेन डकेट ने अपनी अच्‍छी साझेदारी जारी रखी। शोएब बशीर और टॉम हार्टली ने अपनी क्वालिटी दिखाई। हमने देखा कि जो रूट फॉर्म में लौटे। मैंने गेंदबाजी की, जो कि अच्‍छी बात रही।'

बेन स्‍टोक्‍स ने जेम्‍स एंडरसन की जमकर तारीफ की और कहा, 'हम खुशनसीब हैं कि मैदान पर थे। 700 विकेट तेज गेंदबाज के रूप में लेना बेहतरीन बात है। वो ऐसे शख्‍स हैं, जिनसे हर बच्‍चा प्रेरणा लेगा और उनकी तरह प्रदर्शन करना चाहेगा। वो अभी भी अच्छी तरह फिट हैं और उनको देखना शानदार रहा।'

Quick Links