IND vs ENG: 'इंग्‍लैंड का होगा परीक्षण और मुझे इस सीरीज के बारे में यह सबसे अच्‍छी चीज लगी', ब्रेंडन मैकलम का बेबाक बयान

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five
ब्रेंडन मैकलम आगामी भारत सीरीज में इंग्‍लैंड के परीक्षण को लेकर उत्‍साहित हैं

भारत (India Cricket Team) और इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के बीच 25 जनवरी से हैदराबाद में पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का रोमांच शुरू होगा। इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) ने इस सीरीज को लेकर उत्‍साह प्रकट किया। मैकलम का मानना है कि उनकी बैजबॉल (Bazball) रणनीति का भारतीय पिचों पर अच्‍छा परीक्षण होगा, जिसे देखने के लिए वे उत्‍साहित हैं।

ब्रेंडन मैकलम ने खिलाड़‍ियों को सही मानसिकता में रखने का महत्‍व बताया और लंबी सीरीज के लिए विश्‍वास जताया, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी और अंतिम मुकाबला 7 मार्च से होगा। इंग्‍लैंड की टीम दौरे के लिए 21 जनवरी को भारत आ गई थी। इससे पहले उन्‍होंने अबुधाबी में प्री-सीरीज ट्रेनिंग कैंप किया।

भारतीय टीम का घरेलू जमीन पर टेस्‍ट रिकॉर्ड शानदार है। भारत ने लगातार कई टेस्‍ट सीरीज घर में जीती हैं और 2012 से घर में कोई टेस्‍ट सीरीज नहीं गंवाई है। एलिस्टेयर कुक के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड टीम ने 2012-13 में भारत के घर में 2-1 से टेस्‍ट सीरीज जीती थी।

इसके बाद इंग्‍लैंड के अगले दो भारत दौरे निराशाजनक रहे। 2016 और 2021 में इंग्‍लैंड को क्रमश: 0-4 और 1-2 की शिकस्‍त सहनी पड़ी। हालांकि, बेन स्‍टोक्‍स और ब्रेंडन मैकलम के एकजुट होने के बाद इंग्‍लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया और 18 में से 13 टेस्‍ट जीते।

ब्रेंडन मैकलम के हवाले से बीबीसी ने कहा, 'मुझे इस सीरीज के बारे में यह पसंद है। हमारा परीक्षण होगा। हमारी पद्यति को चुनौती मिलेगी और हम देखेंगे कि कहां खड़े हैं। यह शानदार मौका होगा। अंत में आप यही देखने की कोशिश करते हैं कि खिलाड़ी किस मानस‍िकता में हैं। इस पल वो सोचे कि 10 फुट ऊपर खड़े हैं। फिर उन्‍हें अपनी शैली और प्रतिभा दिखाना होगी। जल्‍द ही यह पता करना होगा कि इस पल क्‍या करने की जरुरत है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमें प्रत्‍येक टेस्‍ट में गेंद से 20 विकेट निकालने होंगे और बल्‍ले से विरोधी टीम से एक रन ज्‍यादा बनाना होगा। यह रॉकेट साइंस नहीं है, लेकिन खेल का हिस्‍सा है। कब हमें टिकना है और कब मैच पलटना है, यह सब मजेदार हिस्‍सा होने वाला है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now