इंग्लैंड (England Cricket Team) के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) ने भारत (India Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के बाद आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। मैकलम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम तब बेहतर प्रदर्शन करने से चूक गई, जब इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी।
इंग्लैंड की टीम 2012 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरी थी, लेकिन उसका यह सपना टूट गया। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम ने हैदराबाद टेस्ट 28 रन से जीतकर भारत दौरे की शानदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद वह पीछे होती चली गई और सीरीज में 1-3 से पिछड़ते हुए सीरीज गंवा बैठी है।
भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रन से मात दी। इसके बाद, राजकोट में भारत ने रिकॉर्ड 434 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई और फिर रांची में भारत ने पांच विकेट से मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली।
ब्रेंडन मैकलम ने प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा, 'हम निराश हैं कि सीरीज में पीछे हैं। मगर हमें अपने लड़कों पर गर्व है कि उन्होंने लड़ाई की। सीरीज के दौरान हमारे अपने पल रहे, हमने कभी अच्छा प्रदर्शन किया तो कभी हम बिखर गए। यह शानदार टक्कर रही और आपको भारत को भी श्रेय देना होगा कि उसने कई मौकों पर पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और मैच अपने नाम किया।'
इंग्लैंड के हेड कोच ने आगे कहा, 'जब मायने रखता है तब हमने प्रदर्शन नहीं किया, या फिर कहें कि भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया। हम सीरीज गंवा चुके हैं। हमने एशेज नहीं जीती। मगर पिछले 18 महीने की तुलना में हमारी टीम बेहतर हुई है। हमारे पास अगले 18 महीने में कुछ बेहतर करने का मौका है। मुझे इस टीम पर विश्वास है।'
ब्रेंडन मैकलम ने साथ ही कहा, 'हमारे स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने भारतीय स्पिनर्स से भी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया, जो कि हैरान करने वाली बात है।' मैकलम ने टॉम हार्टली और शोएब बशीर की जमकर तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि इन्हें आगामी काउंटी सीजन में ज्यादा से ज्यादा मौके मिलेंगे।