IND vs ENG: 'शुभमन गिल पहले ही अगली पारी में बल्‍लेबाजी के बारे में सोच रहे हैं', युवा बल्‍लेबाज को मिला केएल राहुल का साथ

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four
शुभमन गिल हैदराबाद टेस्‍ट की पहली पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए

भारतीय टीम (India Cricket Team) के बल्‍लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) का समर्थन किया। राहुल ने कहा कि गिल पहले ही अगली पारी के बारे में सोच रहे हैं। राहुल ने भरोसा जताया कि शुभमन गिल जल्‍द ही बेहतर प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित करेंगे।

शुभमन गिल हैदराबाद टेस्‍ट में बल्‍ले से संघर्ष करते हुए नजर आए। वो 66 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने पिछले साल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 128 रन की पारी खेली, जिसके बाद से वो टेस्‍ट में अर्धशतक के आंकड़े को भी छू नहीं पाए हैं।

वहीं, इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान केविन पीटरसन ने गिल की बल्‍लेबाजी में तकनीकी खामी को उजागर किया और उनका मानना है कि भारतीय युवा बल्‍लेबाज पर्याप्‍त स्‍ट्राइक रोटेट नहीं करता।

वहीं केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्‍लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्‍ट की पहली पारी में 86 रन बनाए। जियो सिनेमा पर पीटरसन के साथ बातचीत में राहुल से पूछा गया कि गिल को बेहतर करने के लिए क्‍या करना होगा।

राहुल ने जवाब दिया कि गिल पहले दिन काफी डिफेंसिव हो रहे थे और वो खुलकर खेलने के लिए संघर्षरत दिखे। भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा कि वो इस बात का एहसास कर पा रहे थे कि गिल बड़ा शॉट खेलकर जाल को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

राहुल ने कहा, 'जब शुभमन की बारी आई तो मेरे ख्‍याल से वो ऐसी स्थिति में पहुंचा, जहां गेंद को रोकना बेहतर था क्‍योंकि दिन का खेल समाप्‍त होने वाला था। कभी आप इसी तरह की मानसिकता में चले जाते हैं। आपको इससे खुलने में समय लग जाता है। मैं इसका अहसास कर पा रहा था कि वो बड़ा शॉट खेलना चाहता है ताकि डिफेंस की मानसिकता से उबर सके और उसे अच्‍छा महसूस हो।'

राहुल ने गिल का समर्थन किया कहा कि वो सफेद गेंद क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सीखेंगे जहां वो स्पिन को अच्‍छी तरह खेलते थे। राहुल ने कहा कि गिल सोच चुके हैं कि अगली पारी में कैसे बेहतर प्रदर्शन करना है।

राहुल ने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा, वो बेहतर होते जाएंगे। वो टॉप क्‍लास क्रिकेटर हैं। वो स्पिन को बहुत अच्‍छी तरह खेलते हैं। हमने सफेद गेंद क्रिकेट में यह देखा है। ये बस समय की बात है वो गलतियों से सबक लेगा। मेरा मानना है कि वो खुद को इस स्थिति में नहीं डालना चाहेंगे जहां हवाई शॉट खेलकर या ऐसा शॉट खेलकर खुद को मुश्किल से उबारे। मगर हां, ऐसा सभी बल्‍लेबाजों के साथ होता है। मुझे विश्‍वास है कि गिल पहले ही अगली पारी के बारे में सोच रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now