IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स पूरी तरह फिट होकर कभी टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, पूर्व कप्‍तान का चौंकाने वाला बयान

England v Pakistan - ICC Men
ब्रेंडन मैकलम ने कहा कि बेन स्‍टोक्‍स पहले टेस्‍ट में खेलेंगे

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) राष्‍ट्रीय टीम के अहम सदस्‍य है, फिर भले ही वो अपनी उच्‍च फिटनेस में नहीं भी हों। इंग्‍लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) ने पुष्टि की है कि हैदराबाद में 25 जनवरी से शुरू होने जा रहे पहले टेस्‍ट में बेन स्‍टोक्‍स खेलेंगे।

भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्‍ड के बाद ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स ने घुटने की सर्जरी कराई। इंग्‍लैंड की टीम प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। वॉन ने कहा कि स्‍टोक्‍स अपनी बैटिंग और कप्‍तानी से टीम में काफी मूल्‍य जोड़ते हैं।

माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में बताया, 'बेन स्‍टोक्‍स दोबारा कभी 100 प्रतिशत फिट होकर टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेल सके, लेकिन ऑपरेशन के बाद इंग्‍लैंड को उनके 90 प्रतिशत की जरुरत है क्‍योंकि उनकी बैटिंग और कप्‍तानी शानदार है।'

इसके अलावा माइकल वॉन ने अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट को भी अहम सलाह दी है। वॉन ने कहा कि रूट को ज्‍यादा आक्रामक होने की जरुरत नहीं और उन्‍होंने 2021 में श्रीलंका और भारत में जिस तरह की परिपक्‍वता दिखाई थी, वैसा ही प्रदर्शन करने की जरुरत है। वॉन ने रूट को स्पिन के खिलाफ महानतम बल्‍लेबाजों में से एक करार दिया।

पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'मेरी एक और उम्‍मीद जो रूट से आशा करता हूं कि वो अति आक्रामक होकर नहीं खेले। मैं उन्हें वैसे खेलते देखना चाहता हूं, जैसा 2021 में श्रीलंका और भारत में खेला था। तब उन्‍होंने तीन विशाल स्‍कोर बनाए थे। इंग्‍लैंड को स्पिन के खिलाफ अपने महानतम बल्‍लेबाज से इस तरह के प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी।'

2021 में रूट श्रीलंका दौरे पर सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे। उन्‍होंने दो मैचों में 106.50 की औसत और 65.63 के स्‍ट्राइक रेट से 426 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 228 था।

वहीं, भारत दौरे पर रूट एक बार फिर सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे, जिन्‍होंने चार मैचों में 46 की औसत से 368 रन बनाए थे। रूट ने चेन्‍नई में खेले गए पहले टेस्‍ट में 218 रन बनाए थे, जिसमें इंग्‍लैंड ने 227 रन से जीत दर्ज की थी।

Quick Links