IND vs ENG: ‘अविश्वसनीय’, बेन स्टोक्स के 100वें टेस्ट से पहले इंग्लैंड के उपकप्तान ने दिग्गज ऑलराउंडर को लेकर कही खास बात 

England Net Session
तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटे बेन स्टोक्स

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले बराबरी पर रहे। पहले दो मैचों के बाद यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। यह मुकाबला इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा। इस बीच टीम के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) ने स्टोक्स की इस खास उपलब्धि को अविश्वसनीय करार दिया।

तीसरे टेस्ट मैच के पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे ओली पोप ने बेन स्टोक्स को लेकर कहा, ‘100 टेस्ट मैच खेलना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। जब से वह टीम के कप्तान बने हैं तब से बहुत सारे खास पल इंग्लैंड के लिए आए हैं।’

गौरतलब हो कि घुटने की चोट के कारण बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय से गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखे हैं। वह तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे या नहीं, इसको लेकर ओली पोप ने कहा, ‘यह अभी तय नहीं है कि बेन स्टोक्स तीसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने के उपलब्ध रहेंगे या नहीं। वह अपने घुटने की चोट को सही करने के लिए काम कर रहे हैं।’

ओली पोप की बातों से साफ है कि स्टोक्स की घुटने की चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और इसी चोट के कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। हालाँकि, उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वह राजकोट में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए कई बार बल्ले और गेंद से मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। उनके टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 99 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 6251 रन बनाए हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 258 रनों का रहा है। वहीं, गेंदबाजी में उनके नाम 197 विकेट दर्ज हैं। अपने 100वें टेस्ट में भी स्टोक्स अच्छा करना चाहेंगे और टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now