IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन बने नंबर-1, दिग्गजों को पीछे छोड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

India  v England - 2nd Test Match: Day Four
अश्विन ने दिखाया फिरकी का जादू

विशाखापट्टनम में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड के घमंड को चकनाचूर कर दिया। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के पहले बैजबॉल के दमपर 60-70 ओवर में टारगेट चेज करने का दावा करने वाली इंग्लिश टीम को भारत ने 106 रनों से पीटा। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। विशाखापट्टनम में खेला गया यह मैच स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए भी बहुत खास रहा। उन्होंने इस मैच में दिग्गजों को पछाड़कर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने बीएस चंद्रशेखर को पछाड़कर यह खास मुकाम हासिल किया। अश्विन अपने टेस्ट करियर में अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 97 विकेट अपने नाम किए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड बीएस चंद्रशेखर के नाम था, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में इंग्लिश टीम के खिलाफ 23 मुकाबले खेलते हुए 95 विकेट अपने नाम किए थे।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 92 सफलताएं अर्जित की। चौथे नंबर पर दिवंगत फिरकी गेंदबाज बिशन सिंह बेदी हैं। उन्होंने 22 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 85 विकेट अपने नाम किए थे। बेदी के साथ संयुक्त रूप से भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कपिल ने 27 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के 85 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

भारतीय क्रिकेट जगत के इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़कर अश्विन अब इंग्लैंड के खिलाफ नंबर वन भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में कमाल की वापसी की और इंग्लैंड के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन की इस कमाल की गेंदबाजी ने भारत की जीत की राह आसान बना दी।

Quick Links