IND vs ENG: बेन स्टोक्स को आउट कर रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

India  v England - 1st Test Match: Day Three
India v England - 1st Test Match: Day Three

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। इस मैच में अभी तक भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आया है। मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 436 रनों पर खत्म की। इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के 5 विकेट 163 रनों पर ही गिरा दिए। भारत की ओर से आज दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को एक बार फिर अपना शिकार बनाया और खास मामले में कपिल देव की बराबरी की।

रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में कपिल देव के बराबर पहुंच चुके हैं। आर अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार अपना शिकार बनाया। वहीं, कपिल ने मुद्दसर नजर को अपने टेस्ट करियर में 12 बार आउट किया था।

इनके बाद दूसरे नंबर पर इशांत शर्मा के साथ कपिल देव और आर अश्विन का नाम संयुक्त रूप से फिर आता है। इशांत ने अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक को 11 बार आउट किया है। वहीं, कपिल देव ने ग्राहम गूच को 11 बार टेस्ट में अपना शिकार बनाया है, जबकि आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को 11 बार टेस्ट में पवेलियन का राह दिखाई है।

आपको बता दें कि आर अश्विन अब तक इस मुकाबले में कमाल के फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किये थे। अब दूसरी पारी में भी अश्विन का कहर गेंदबाजी में जारी है। वह अब तक 2 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। वह जल्द ही 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों का हिस्सा बन जायेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now