हैदराबाद में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले (IND vs ENG) में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है और इंग्लैंड ने 200 रनों के अंदर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की और उन्होंने सबसे पहले ओली पोप (1) को अपना शिकार बनाया और फिर जो रुट (29) को आउट करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे किये।
जो रुट ने जडेजा की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया और बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में चली गई। शॉर्ट फाइन-लेग पर खड़े जसप्रीत बुमराह ने कोई गलती नहीं की और एक आसान सा कैच लेकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।
जडेजा के 550वें विकेट ने उन्हें भारतीय क्रिकेटरों के एक खास क्लब का हिस्सा बना दिया में रखा, जिसमें अनिल कुंबले, कपिल देव, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ जैसे दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं। जड्डू ने अपने करियर के 332वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया।
बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में काफी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने टेस्ट में 250 से भी ज्यादा विकेट चटकाए हैं, जबकि वनडे में 220 और T20I में 53 विकेट हासिल किये हैं। इस खिलाड़ी ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर भारत की टेस्ट कामयाबी में बेहद खास योगदान दिया है, जिसे नजरअंदाज करना नामुमकिन है।
भारत के लिए 550 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज
रविंद्र जडेजा उन चुनिंदा भारतीय गेंदबाजों के साथ शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 550 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले सबसे ऊपर हैं, जिनके नाम 951 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (720*), हरभजन सिंह (707), कपिल देव (687), जहीर खान (597) और जवागल श्रीनाथ (551) मौजूद हैं। जडेजा के पास इस मैच में श्रीनाथ को पीछे छोड़ने का मौका होगा।