IND vs ENG: रविंद्र जडेजा ने भारत में लगाया विकेटों का दोहरा शतक, अपने घरेलू मैदान पर अश्विन-कुंबले के खास क्लब में की एंट्री

India  v England - 3rd Test Match: Day Three
रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही। यह मुकाबला अब तक भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए काफी खास रहा है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में शानदार शतक ठोका। इसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई. तो उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। इस मैच के तीसरे दिन जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को पवेलियन भेज विकेटों का खास दोहरा शतक पूरा कर लिया।

Ad

दरअसल, जडेजा ने भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा के भारतीय सरजमीं पर 200वें शिकार बेन स्टोक्स बने। भारत में 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट देखें, तो इसमें टॉप पर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम पहले स्थान पर आता है। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 350 विकेट झटके थे। दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम है। अश्विन अपने टेस्ट करियर में भारत में अभी तक 347 विकेट ले चुके हैं।

तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 265 विकेट भारतीय धरती पर लिए थे। चौथे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने 219 टेस्ट विकेट भारत में लिए थे। अब इन दिग्गजों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा का भी नाम जुड़ गया है। जडेजा भारत में खेलते हुए टेस्ट करियर में 201 विकेट ले चुके हैं।

रविंद्र जडेजा ने अपने घरेलू मैदान राजकोट में जिस धमाकेदार अदाज में वापसी की है, उसे देख फैंस काफी खुश हैं। दरअसल, चोट के कारण जडेजा विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि उन्होंने तेजी से रिकवरी की और तीसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications