IND vs ENG: "विराट कोहली को आउट करना अच्छा होगा"- इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर ने भारतीय बल्लेबाज को लेकर कही बड़ी बात

South Africa v India - 1st Test
South Africa v India - 1st Test

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करना आसान काम नहीं है लेकिन उनके विकेट का सपना हर गेंदबाज देखता है। कुछ ऐसा ही हाल इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) का भी है, जिन्होंने कोहली को आउट करने की अपनी इच्छा जाहिर की है। इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर है और दोनों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। रेहान पहले दो मुकाबलों में प्लेइंग XI का हिस्सा बने लेकिन कोहली मौजूदा सीरीज का अभी तक हिस्सा नहीं बने हैं, क्योंकि उन्होंने पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था।

वहीं, विराट कोहली के शेष तीन मुकाबलों में भी खेलने को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। ऐसे में रेहान अहमद को विराट कोहली को आउट करने का मौका तलाशने के लिए थोड़ा इन्तजार करना पड़ सकता है।

टॉकस्पोर्ट क्रिकेट के साथ इंटरव्यू में रेहान अहमद ने कहा:

यह अच्छा होगा। मुझे लगता है कि यह एक और चुनौती होगी। वह अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं और उनका रिकॉर्ड खुद गवाह है। विराट कोहली को आउट करना भी अच्छा होगा। उम्मीद है कि मुझे ऐसा अवसर मिलेगा और मैं करने में सफल रहूंगा।

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली थी और उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाते हुए 209 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, दूसरी पारी में शुभमन गिल का बल्ला चला था और उन्होंने नंबर 3 पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाते हुए 104 रन बनाये थे।

इन दोनों की रेहान अहमद ने तारीफ की और कहा:

जायसवाल एक शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे वास्तव में उसके खेलने का तरीका पसंद है। उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ अब ज्यादा रन नहीं बना पायेगा, लेकिन आपको सम्मान करना होगा कि उसने बहुत अच्छा खेला, और शुभमन ने भी ऐसा ही किया।

रेहान अहमद के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने मौजूदा सीरीज के दो मुकाबलों की चार पारियों में 36.37 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किये हैं। आगामी मैचों में इंग्लैंड को उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now