इंग्‍लैंड की बैजबॉल रणनीति के भारत में सफल होने को लेकर पूर्व कीवी क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बोले- 'मुश्किल है...'

साइमन डुल ने कहा कि इंग्‍लैंड को अपनी आक्रामक सोच के साथ खेलना जारी रखना चाहिए
साइमन डूल ने कहा कि इंग्‍लैंड को अपनी आक्रामक सोच के साथ खेलना जारी रखना चाहिए

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल (Simon Doull) का मानना है कि भारत (India Cricket Team) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान अपनी आक्रामक सोच से इंग्‍लैंड (England Cricket Team) का सफलता हासिल करना मुश्किल है।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार से हैदराबाद में पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज हुआ। भारतीय टीम ने 2012-13 के बाद से इंग्‍लैंड के खिलाफ कोई घरेलू टेस्‍ट सीरीज नहीं गंवाई। वहीं, इंग्‍लैंड ने ब्रेंडन मैकलम और बेन स्‍टोक्‍स के एकजुट होने के बाद जबरदस्‍त सफलता हासिल की। इन दोनों ने मिलकर पहली गेंद से हमला करने की रणनीति बनाई, जिसे बैजबॉल नाम दिया गया। इंग्‍लैंड ने अपने पिछले 18 टेस्‍ट में 13 जीत हासिल की।

साइमन डूल ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में इंग्‍लैंड की बैजबॉल सोच और भारत में इसके सफल होने के बारे में अपने विचार रखे। डूल ने कहा, 'मुझे यह शब्‍द (बैजबॉल) पसंद नहीं। खैर, वो खेल रहे हैं और मैं आनंद उठा रहा हूं। वो अपने खेलने का तरीका नहीं बदलेंगे और उन्‍हें बदलना भी नहीं चाहिए। यह आकर्षक है। इससे टेस्‍ट क्रिकेट का दोबारा उदय हुआ है। मुझे नहीं लगता कि वो इस तरह खेल पर रोक लगाएंगे। क्‍या यह काम करेगा? यह एक या दो टेस्‍ट के लिए सफल साबित हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि पांच मैचों में यह काम करेगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'भारतीय टीम को उनके घर में हराना आसान नहीं है। मेरे ख्‍याल से हम एक मजेदार टेस्‍ट सीरीज देखने वाले हैं। सीरीज किसी भी तरह चले, लेकिन यह मजेदार रहने वाली है। मगर मुझे नहीं लगता कि बैजबॉल पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में टिक पायेगा।'

भारतीय टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्‍ट सीरीज 1-1 से बराबर की थी। वहीं, इंग्‍लैंड ने आखिरी टेस्‍ट सीरीज एशेज खेली थी, जो पिछले साल जुलाई में समाप्‍त हुई थी। इंग्‍लैंड ने पिछले दो भारत दौरे पर 9 में से सात टेस्‍ट गंवाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now