हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के पहली पारी के 246 के स्कोर को पार किया और बढ़त बना ली। टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये केएल राहुल (KL Rahul) का अहम योगदान रहा, जो अपने करियर का 50वां टेस्ट मुकाबला भी खेल रहे हैं। राहुल ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और लग रहा था कि वह अपना नौवां टेस्ट शतक लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल को टॉम हार्टली ने अपना शिकार बनाया, जिनके खिलाफ वह एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में डीप मिड-विकेट के फील्डर को कैच दे बैठे।
दूसरे दिन की शुरुआत में ही भारत ने कल के नाबाद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (80) का विकेट गंवा दिया और फिर शुभमन गिल (23) भी सस्ते में आउट हो गए। यहाँ से केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर (35) के साथ मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। इसके बाद राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और भारत को बढ़त दिलाई।
भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि केएल राहुल के बल्ले से शतक आएगा लेकिन उनके हाथ निराशा लगी। ट्विटर पर राहुल की पारी को काफी सराहा गया और फैंस ने उनके शतक से चूकने पर निराशा भी जाहिर की।
केएल राहुल को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(केएल राहुल को शतक बनाना चाहिए था। इसके अलावा यह एक शानदार पारी थी, लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से अब टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। कोहली के वापस आने के बाद गिल या अय्यर में से किसी एक पर अपना स्थान खोने का खतरा मंडरा रहा है।)
(केएल राहुल के लिए दिल टूटना...!! 8 चौकों और 2 छक्कों के साथ 86 (123) - आज उन्होंने जो कड़ी मेहनत और परिश्रम किया, उसके लिए वह शतक के हकदार थे। राहुल ने क्या शानदार पारी खेली, उन्हें कोई भी पोजीशन दीजिए जिसे वह खुशी-खुशी लेंगे और प्रदर्शन करेंगे।)
(अच्छा खेले केएल राहुल, दोस्त आपने शतक मिस कर दिया)
(भारत ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया और केएल राहुल ने अपना शतक मिस कर दिया)
(अच्छा खेले केएल राहुल। मध्यक्रम में आप बीस्ट हैं)
(केएल राहुल एक बार फिर टीम के लिए खेले और खड़े रहे, क्या पारी है, अपने डिजर्विंग शतक से चूक गए।)
(केएल राहुल बिना किसी संदेह के स्पेशलिस्ट मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं)
(केएल राहुल की उनके शानदार 86 रन के लिए खड़े होकर सराहना, अच्छा खेले राहुल भाई।)