IND vs ENG : रविचंद्रन अश्विन के 500 टेस्ट विकेटों के आंकड़े को पूरा करने को लेकर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं, फैंस और क्रिकटरों ने किये ट्वीट

Neeraj
India v England - 3rd Test Match: Day Two
India v England - 3rd Test Match: Day Two

राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) की शतकीय पारी की मदद से अपनी पहली पारी में 445 रन बनाये।

इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी काफी दमदार रही। मैच के दूसरे दिन भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। जैक क्रॉली का विकेट हासिल करते ही अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए। दाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज अश्विन द्वारा इस खास उपलब्धि को हासिल करने के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

आइये अश्विन की उपलब्धि को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(नाथन लियोन ने रविचंद्रन अश्विन को उनके 500वें टेस्ट विकेट की उपलब्धि पर बधाई दी।)

(बधाई हो रविचंद्रन अश्विन। 500 टेस्ट विकेट की एक उल्लेखनीय उपलब्धि पर। इस खेल के एक पूर्ण लीजेंड।)

(500 विकेट और अभी भी मजबूत गेंदबाजी। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर रविचंद्रन अश्विन को बधाई।)

(वह पल जब हर कोई द ग्रेट रविचंद्रन अश्विन अन्ना के लिए विकेट नंबर 500 का इंतजार कर रहा था।)

(ऐश अन्ना, क्या लीजेंड हैं। 500 विकेट और गिनती चालू है।)

(अपने 500वें टेस्ट विकेट के अविश्वसनीय माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए रविचंद्रन अश्विन को बधाई। दूसरे सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी।)

(रविचंद्रन अश्विन के 500 विकेट का सफर।)

(बधाई हो रविचंद्रन अश्विन 500टेस्ट विकेट के लिए।)

(500 विकेट और अभी भी मजबूती से स्पिन कर रहे हैं। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर रविचंद्रन अश्विन को बधाई।)

(रविचंद्रन अश्विन सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। अनिल कुंबले को पछाड़कर सबसे तेज भारतीय बने।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now