IND vs ENG : दूसरे टेस्ट मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

India  v England - 1st Test Match: Day Four
पहले टेस्ट मैच में भारत को मिली थी 28 रनों से हार

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुक्रवार, 2 फरवरी से टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत होने वाली है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) ने 28 रनों की रोमांचक जीत हासिल की थी। सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। भारतीय टीम एक नए मध्यक्रम के साथ मैदान पर उतर सकती है जबकि इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच के लिए अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।

टीम इंडिया से रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच में बाहर हो गए थे। उनके स्थान पर सरफराज खान और सौरभ कुमार के रूप में दो नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया था। साथ ही वॉशिंगटन सुन्दर को भी भारतीय दल में जगह मिली। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर खेलते नजर आयेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को मार्क वुड और जैक लीच के स्थान पर जगह मिली है।

पिच और मौसम की जानकारी

विशाखापट्टनम में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है, क्योंकि यहाँ भी चौथी पारी में बल्लेबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होगा। पहले दो दिन पिच बल्लेबाजी के सही रहेगी और उसके बाद यहाँ स्पिनरों का वर्चस्व देखने को मिल सकता है। बात अगर मौसम की करें तो यहाँ पहले दिन धुप खिली रहेगी जबकि दूसरे और तीसरे दिन काले बादल देखने को मिल सकते है। हालांकि बारिश होने चांस बेहद ही कम है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित एकादश

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान/रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की अंतिम एकादश

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 9:30 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 9:00 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स18 पर देखा जा सकता है। वहीं जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now