England Playing 11 Changes : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। उन्हें अभी तक दो मैचों में हार मिल चुकी है। हालांकि टीम की कोशिश यही रहेगी कि आखिरी मुकाबले में जरूर जीत हासिल की जाए, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम का हौसला बढ़ सके। इसके लिए इंग्लिश टीम अपना पूरा जोर लगा सकती है। ऐसे में कुछ बदलाव भी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में देखने को मिल सकते हैं।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन बड़े बदलाव कौन-कौन से हो सकते हैं जो तीसरे वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं।
3.साकिब महमूद की जगह ब्रायडन कार्स
साकिब महमूद को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में खिलाया गया था। हालांकि उनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। महमूद ने 6 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 36 रन दिए थे। इस दौरान वो एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। इसी वजह से उनको ड्रॉप करके ब्रायडन कार्स को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। कार्स भी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
2.मार्क वुड की जगह जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने पहला वनडे खेला था और इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था। अब तीसरे मैच में आर्चर की वापसी एक बार फिर से हो सकती है। इसकी वजह यह है कि दूसरे वनडे मैच के दौरान मार्क वुड बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उन्होंने अपने 8 ओवरों के स्पेल में 57 रन दे दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसी वजह से उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
1.हैरी ब्रूक की जगह टॉम बैंटन
हैरी ब्रूक को भारत के खिलाफ सीरीज में लगातार मौका मिला है लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए हैं। ना तो वो टी20 सीरीज में कुछ खास कर पाए थे और ना ही वनडे सीरीज में अभी तक उनके बल्ले से बड़ी पारी निकली है। पहले वनडे मुकाबले में तो वो जीरो पर आउट हो गए थे। ऐसे में उन्हें तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह पर टॉम बैंटन को मौका मिल सकता है जिन्हें जैकब बेथल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जगह मिली है।