Varun Chakravarthy in India ODI Squad : इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को वनडे स्क्वाड में भी शामिल कर लिया गया है। वरुण चक्रवर्ती को टी20 सीरीज का समापन होने के बाद टीम से रिलीज नहीं किया गया था। वो वनडे टीम के साथ नागपुर गए और वहां पर उन्हें प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि वरुण चक्रवर्ती को वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है।
हम आपको बताते हैं कि क्यों वरुण चक्रवर्ती को वनडे स्क्वाड के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है।
3.वरुण चक्रवर्ती का जबरदस्त फॉर्म
वरुण चक्रवर्ती इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए थे। उन्होंने इस दौरान एक 5 विकेट हॉल भी लिया था। इससे पता चलता है कि वो इस वक्त अपने बेस्ट फॉर्म में गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को उनकी इस शानदार फॉर्म का फायदा मिल सकता है।
2.इंग्लैंड की कमजोरी का फायदा उठाना
टी20 सीरीज के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ काफी ज्यादा फंसे थे। खासकर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया था। इंग्लैंड के बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती को ठीक तरह से रीड ही नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में वनडे सीरीज में भी उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाया जा सकता है। अगर वरुण चक्रवर्ती वनडे मैचों में खेलते हैं तो फिर मिडिल ओवर्स में वो विकेट निकाल सकते हैं।
1.चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑप्शन मिलना
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे हैं। उनका इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज उतने विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज में शामिल करने से टीम इंडिया को बड़ा फायदा यह होगा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक बेहतरीन विकेट टेकर ऑप्शन मिल जाएगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।