IND vs ENG : इंग्लैंड के लिए बजी खतरे की घंटी, भारतीय वनडे टीम में धाकड़ गेंदबाज की हुई एंट्री

Neeraj
Wonder Cement International Series, 3rd T20: South Africa v India - Source: Getty
Wonder Cement International Series, 3rd T20: South Africa v India - Source: Getty

Varun Chakravarthy added in India ODI squad: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुक़ाबला नागपुर में खेला जाना है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच खेलने के बाद दोनों ही टीमें नागपुर पहुंच चुकी हैं। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज से पहले अभ्यास भी शुरू कर दिया है। भारत के अभ्यास सत्र के दौरान वरुण चक्रवर्ती को टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था। इसके बाद से लगातार सवाल उठ रहे थे कि क्या चक्रवर्ती वनडे टीम का भी हिस्सा बनाए जाएंगे। अब ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवर्ती को वनडे सीरीज की टीम में जोड़ लिया गया है।

Ad

चक्रवर्ती को पहली बार भारत की वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 23 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में चक्रवर्ती का प्रदर्शन अदभुत रहा था। 10 से कम की औसत और आठ कम की इकॉनमी के साथ उन्होंने सीरीज में सबसे अधिक 14 विकेट चटकाए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। चक्रवर्ती ने हाल ही में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। केवल छह मैचों में 18 विकेट लेकर वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

Ad

टी-20 सीरीज में साफ तौर पर देखा गया था कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स ने खूब परेशान किया था। ऐसे में चक्रवर्ती को वनडे सीरीज की टीम का हिस्सा बनाकर भारत ने अपने स्पिन आक्रमण को और भी मजबूत कर लिया है। वनडे सीरीज की टीम में पहले से ही कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर शामिल थे। चक्रवर्ती को इस टीम से जोड़ा जाना चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए से भी काफी अहम है। अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का भी हिस्सा बनाया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा (पहले दो वनडे), जसप्रीत बुमराह (तीसरा वनडे), वरुण चक्रवर्ती।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications