IND vs ENG, तीसरा टेस्ट: भारत के 445 के जवाब में इंग्लैंड की धमाकेदार बल्लेबाजी, ओपनिंग बल्लेबाज की धुआंधार शतकीय पारी

India v England - 3rd Test Match: Day Two
India v England - 3rd Test Match: Day Two

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक सिर्फ 35 ओवर में 207/2 का स्कोर बना लिया था और अब वह भारत से 238 रन पीछे हैं। इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली और दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय 118 गेंदों में 133 रन बनाकर नाबाद थे।

तीसरा टेस्ट, दूसरा दिन, पहला सत्र

पहले दिन के स्कोर 326/5 से आगे खेलते हुए भारत को 90वें ओवर में 331 के स्कोर पर छठा झटका लगा और नाईट वॉचमैन कुलदीप यादव 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 91वें ओवर में 331 के ही स्कोर पर जो रूट ने रविंद्र जडेजा (112) को आउट करके भारत को सातवाँ झटका दिया।

हालाँकि इसके बाद टेस्ट डेब्यू कर रहे ध्रुव जुरेल ने अश्विन के साथ मिलकर टीम को संभाला और लंच तक भारत का और कोई विकेट नहीं गिरा। पहला सत्र खत्म होने के समय ध्रुव जुरेल 31 और अश्विन 25 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने 27 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाये। अश्विन के पिच के बीच में दौड़ने की वजह से भारत को 5 पेनल्टी रन भी देने पड़े और इंग्लैंड को 5 रनों का फायदा हो गया।

तीसरा टेस्ट, दूसरा दिन, दूसरा सत्र

लंच के बाद ध्रुव जुरेल और अश्विन ने टीम को 400 के पार पहुंचाया, लेकिन 120वें ओवर में 408 के स्कोर पर अश्विन 37 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर आउट हुए। ध्रुव जुरेल ने 46 रनों की बढ़िया पारी खेली लेकिन 124वें ओवर में 415 के स्कोर पर वह भी रेहान अहमद का शिकार बने और डेब्यू पारी में अर्धशतक से चूक गये।

यहाँ से जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के साथ आखिरी विकेट के लिए 30 रनों की अहम साझेदारी निभाई और टीम को 450 के करीब पहुंचाया। 131वें ओवर में 445 के स्कोर पर मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह (26) को आउट करके भारत की पारी समाप्त की। मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं रेहान अहमद ने 2 और जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टली एवं जो रूट ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में इंग्लैंड ने अभी तक अच्छी शुरुआत की और दूसरा सत्र खत्म होने तक उन्हें कोई भी झटका नहीं लगा था। चाय के समय बेन डकेट 19 और जैक क्रॉली 6 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच से चाय के बीच 23.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बने।

तीसरा टेस्ट, दूसरा दिन, तीसरा सत्र

चाय के बाद इंग्लैंड ने तेज़ बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन 14वें ओवर में 89 के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन ने अपना रिकॉर्ड 500वां टेस्ट विकेट लिया और जैक क्रॉली सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गये। हालाँकि बेन डकेट ने पहले 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद सिर्फ 88 गेंदों में अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया।

डकेट ने ओली पोप (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई, लेकिन स्टंप्स से पहले 30वें ओवर में 182 के स्कोर पर पोप को मोहम्मद सिराज ने चलता किया। स्टंप्स से पहले इंग्लैंड ने 34 ओवर में ही 200 रन पूरे कर लिए। स्टंप्स के समय बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद थे।

चाय के बाद इंग्लैंड ने तीसरे सत्र में धुआंधार बल्लेबाजी की और 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना दिए। तीसरे दिन इंग्लैंड की नजरें पहली पारी में बढ़त लेने पर होगी, वहीं भारतीय टीम जल्द से जल्द मेहमानों को ऑल आउट करना चाहेगी, ताकि पहली पारी में उन्हें बढ़त मिल सके।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now