भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने मैच में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। भारत की पहली पारी के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 319 रन बनाये और 126 रनों से पीछे रहे। तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने दूसरी पारी में 51 ओवर में 196/2 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 322 रनों की हो गई है।
तीसरा टेस्ट, तीसरा दिन, पहला सत्र
दूसरे दिन के स्कोर 207/2 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को पहला झटका 40वें ओवर में 224 के स्कोर पर लगा और जो रूट (18) एक बेहद खराब शॉट खेलकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 41वें ओवर में 225 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना आउट हो गये और उन्हें कुलदीप यादव ने चलता किया।
इसके बाद इंग्लैंड ने 50वें ओवर में 250 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 51वें ओवर में 260 के स्कोर पर उन्हें बड़ा झटका लगा और कुलदीप यादव की गेंद पर बेन डकेट आउट हो गये। डकेट ने 151 गेंदों में 153 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली लेकिन दोहरा शतक का सपना अधूरा रह गया।
यहाँ से बेन स्टोक्स ने बेन फोक्स के साथ मिलकर लंच तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया एवं दोनों के बीच अभी तक 30 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। पहला सत्र खत्म होने के समय बेन स्टोक्स 39 और बेन फोक्स 6 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड ने 26 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाये। इस मैच से रविचंद्रन अश्विन के बाहर होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।
तीसरा टेस्ट, तीसरा दिन, दूसरा सत्र
लंच के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड की टीम 71.1 ओवर में 319 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 299/5 से उनका स्कोर 319/10 हो गया और उन्होंने सिर्फ 20 रनों में अपने आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। 65वें ओवर में 299 के स्कोर पर बेन स्टोक्स (41) और 66वें ओवर में 299 के ही स्कोर पर बेन फोक्स (13) भी आउट हो गये।
68वें ओवर में इंग्लैंड ने 300 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 70वें ओवर में 314 के स्कोर पर रेहान अहमद 6 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद 71वें ओवर में 314 के ही स्कोर पर टॉम हार्टली 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 72वें ओवर में 319 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन (1) आउट हुए और इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो गई। मार्क वुड 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 एवं जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
दूसरी पारी में भारत ने संभली हुई शुरुआत की, लेकिन 12वें ओवर में 30 के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा और जो रूट ने रोहित शर्मा (19) को आउट किया। चाय के समय यशस्वी जायसवाल 19 और शुभमन गिल 5 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच से चाय के बीच दूसरे सत्र के 26.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बने।
तीसरा टेस्ट, तीसरा दिन, तीसरा सत्र
चाय के बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी निभाई और टीम को 28वें ओवर में 100 के पार पहुँचाने के बाद 39वें ओवर में 150 के पार भी पहुंचा दिया। यशस्वी जायसवाल ने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना खेल बदला और सिर्फ 122 गेंदों में उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। हालाँकि पीठ दर्द की वजह से यशस्वी जायसवाल 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, लेकिन उससे पहले उन्होंने दूसरे विकेट के लिए गिल के साथ 155 रन जोड़े। जायसवाल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद 48वें ओवर में 191 के स्कोर पर रजत पाटीदार खाता खोले बिना आउट हो गये।
शुभमन गिल ने 98 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और स्टंप्स के समय 65 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ नाईटवॉचमैन कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहे। चाय के बाद तीसरे सत्र में भारत ने 35 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये। अब देखते हैं चौथे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी कहाँ तक जाती है और इंग्लैंड को कितने रनों का लक्ष्य मिलता है?