रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी वजह से छोड़ा तीसरा टेस्ट मैच, बीसीसीआई ने दी अहम जानकारी

Rahul
India Net Session
राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने पूरे किये थे अपने 500 टेस्ट विकेट

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दो दिन के खेल में दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया है लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पारिवारिक आपात स्थिति के चलते तीसरे टेस्ट मैच छोड़ने का फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मीडिया रिलीज़ जारी करते हुए बताया कि अश्विन को पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के चलते इस मैच से हटाया गया है।

बीसीसीआई ने अपनी मीडिया रिलीज़ में लिखा कि, 'पारिवारिक मेडिकल आपात स्थिति के कारण रविचंद्रन अश्विन तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम इंडिया अपने अनुभवी गेंदबाज अश्विन का पूरा समर्थन करते है। बीसीसीआई भारतीय टीम के चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना समर्थन प्रदान करता है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और भलाई अत्यंत महत्वपूर्ण है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वह और उनका परिवार इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है।'

बोर्ड ने आगे लिखा कि टीम इंडिया और बीसीसीआई अश्विन को हर आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी और आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान करने के लिए बात करने के सभी रास्ते खुले रखेगी। टीम इंडिया इस संवेदनशील समय में प्रशंसकों और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना करती है।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने आज दूसरे दिन के खेल में अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले वह दुनिया के नौवें और दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। इस कीर्तिमान को हासिल करने के बाद उन्होंने अपने पिता को यह उपलब्धि समर्पित की थी और उसी समय उनके स्वास्थ्य को लेकर भी बातचीत की थी। अश्विन के बाहर होने चलते भारतीय गेंदबाजी इस टेस्ट मैच में काफी साधारण नजर आ सकती है। ऐसे में इंग्लैंड के पास इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करने का मौका भी रहेगा।

Quick Links