IND vs ENG : धर्मशाला टेस्ट मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

India  v England - 1st Test Match: Day Three
भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे है

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार, 7 मार्च से धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा। भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है। सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद इंग्लैंड टीम को अगले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड का बैजबॉल गेम भारत के खिलाफ फेल रहा और पहली बार स्टोक्स के नेतृत्व में टीम को सीरीज हार मिली है।

Ad

धर्मशाला टेस्ट मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन के 100वें मुकाबले को लेकर वाहवही की तो साथ ही उन्होंने बैजबॉल गेम पर तीखी टिप्पणी करते हुए इंग्लैंड टीम को करार जवाब दिया। दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम इस टेस्ट मैच को जीतने का दम रखती है।

पिच और मौसम की जानकारी

धर्मशाला के मैदान पर पिछले कई दिनों से बारिश देखने को मिली है। हिमालयों की पहाड़ी में बसे इस मैदान पर ठंडा मौसम रहने वाला है, जिसमें तेज गेंदबाजों को शुरूआती सत्र में भरपूर मदद मिलने की उम्मीद है। पहले दिन बारिश की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि उसके बाद मौसम साफ़ रहने वाला है। इस मैदान पर दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है, क्योंकि यहाँ भी चौथी पारी में बल्लेबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होगा। पहले दो दिन पिच बल्लेबाजी के लिए सही रह सकती है लेकिन इसके बाद मैच में स्पिनरों को पिच से मदद मिल सकती है। यहाँ अभी तक सिर्फ 1 टेस्ट खेला गया है, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफ़राज़ खान, देवदत्त पडीक्कल, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, शोएब बशीर, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 9:30 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 9:00 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स18 पर देखा जा सकता है। वहीं जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications