Joe Root 39th Test Hundred: ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारत के द्वारा दिए गए 374 के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के पहले चार बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मैच में अपनी पकड़ मजबूत किए हुए हैं लेकिन फिर हैरी ब्रूक और जो रूट की 195 रनों की साझेदारी ने भारत को मैच से दूर कर दिया। ब्रूक शतक बनाकर दूसरे सत्र में आउट हो गए लेकिन रूट 98 बनाकर चाय पर नाबाद गए। वहीं तीसरे सत्र की शुरुआत में ही अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 137 गेंदों का सहारा लिया।इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट मुश्किल समय में आए और शुरुआत में काफी संभलकर बल्लेबाजी की। हैरी ब्रूक एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रूट संयम दिखा रहे थे। रूट ने 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपना शतक भी पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया और सिर पर व्हाइट हेडबैंड पहनकर इंग्लैंड के दिवंगत बल्लेबाज ग्राहम थोर्प को याद किया। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में चौथे स्थान पर पहुंचे रूटजो रूट का इंग्लैंड के लिए यह रेड बॉल फॉर्मेट में 39वां शतक रहा। इसके साथ ही रूट टेस्ट में अब सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लिश बल्लेबाज ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पछाड़ दिया है, जिन्होंने टेस्ट में 38 शतक लगाए थे। अब उनसे आगे शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (41), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (45) और भारत के सचिन तेंदुलकर (51) मौजूद हैं। रूट के पास अभी काफी समय है और संन्यास को लेकर कोई चर्चा भी नहीं यही। ऐसे में वह टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में और आगे जाने का प्रयास करेंगे।एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में स्मिथ से निकले आगे जो रूट ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की और अब वह एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (12 बनाम इंग्लैंड) और इंग्लैंड के जैक हॉब्स (12 शतक बनाम ऑस्ट्रेलिया) को पीछे छोड़ दिया है। अब स्मिथ ने भारत के सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक जड़े हैं। वहीं रूट भी भारत के खिलाफ 13 शतक जड़ चुके हैं। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक दर्ज हैं।