आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय टीम (India Cricket team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि 2017 के बाद ये पहली बार है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे कर दिया है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की आईसीसी रैंकिंग को लेकर बयान दिया।
उन्होंने कहा "रोहित शर्मा रैंकिंग में ऊपर आ गए हैं और 2017 के बाद ये पहली बार है जब कोई इंडियन प्लेयर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से ऊपर आया है। एक बार चेतेश्वर पुजारा सिर्फ कोहली से आगे गए थे। इसके बाद हमेशा ही टेस्ट मैचों में विराट कोहली टॉप इंडियन बैट्समैन रहे हैं। हालांकि अब इसमें बदलाव आ गया है। रोहित शर्मा उनसे ऊपर चले गए हैं क्योंकि उनका प्रदर्शन इस सीरीज में काफी शानदार रहा है।"
आपको बता दें कि आईसीसी की हालिया टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि विराट कोहली खिसककर छठे स्थान पर चले गए हैं। रोहित शर्मा के 773 रेटिंग अंक हैं और कोहली से उनके 7 अंक ज्यादा हैं। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 230 रन बनाए जबकि कोहली ने इतने ही मैचों में 124 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा पहली बार टॉप 5 में पहुंचे
यह पहला मौका है जब रोहित शर्मा टॉप-5 में पहुंचे हैं। 2019 में टेस्ट ओपनर बनने के बाद से रोहित शर्मा ने निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। चेतेश्वर पुजारा को भी तीन का स्थान फायदा हुआ और 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने केन विलियमसन को पीछे छोड़ा और आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। रूट ने 6 साल में पहली बार नंबर-1 स्थान हासिल किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। जसप्रीत बुमराह एक स्थान के फायदे के साथ टॉप-10 में लौट आए हैं।
रविंद्र जडेजा भारत के शीर्ष ऑलराउंडर बने हुए हैं। वह ऑलराउंडर की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।