टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों का हिस्सा बन गए हैं। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही अश्विन ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बने। इस मौके पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सम्मानित भी किया। धर्मशाला टेस्ट मैच शुरु होने से पहले राहुल द्रविड़ ने एक मोमेंटो देकर अश्विन को सम्मानित किया। अश्विन की फैमिली इस ऐतिहासिक लम्हे के दौरान उनके साथ मैदान में मौजूद रही।
अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बने
भारत की तरफ से अगर 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें कई दिग्गज शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। वो 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ ने 163, वीवीएस लक्ष्मण ने 134, अनिल कुंबले ने 132, कपिल देव ने 131, सुनील गावस्कर ने 125, दिलीप वेंगसरकर ने 116, सौरव गांगुली ने 113, विराट कोहली ने 113, इशांत शर्मा ने 105, हरभजन सिंह ने 103 और चेतेश्वर पुजारा ने भी 103 टेस्ट मैच खेले हैं।
आपको बता दें कि अश्विन ने अपना टेस्ट डेब्यू 2011 में किया था और तबसे ही वो इंडियन टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उनका प्रदर्शन खासकर घरेलू ग्राउंड पर काफी अच्छा रहा है। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं। अश्विन टेस्ट मैचों में 500 विकेट ले चुके हैं और इनमें से 100 विकेट सिर्फ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं। इससे पता चलता है कि उनका परफॉर्मेंस इंग्लैंड के खिलाफ कितना अच्छा रहा है।