'मैं भविष्यवाणी करता हूँ कि विराट कोहली जल्दी ही शतक जड़ेंगे'

England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Four

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी शैली में सुधार किया है और वह जल्दी ही अपना शतक भी बनाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में विराट कोहली अपने अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए थे। हॉग के अनुसार कोहली के बल्ले से बड़े रन देखने को मिलेंगे।

अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा कि मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि विराट कोहली कहीं न कहीं शतक जरुर बनाएंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने महसूस किया है कि दो साल पहले उनकी तकनीक में क्या अंतर था और अब क्या है। मैंने अभी अंतिम पारी में देखा कि उनके सेट करने के तरीके में थोड़ा एडजस्टमेंट था। जब विराट कोहली सही जाते हैं, तो उन्हें ज्यादा समय नहीं लगता है। इसलिए मेरे हिसाब से कोहली को बड़ा स्कोर बनाते हुए देखेंगे।

इसके अलावा कोहली की कप्तानी को लेकर हॉग ने कहा कि वह अच्छे कप्तान हैं और ऐसे हैं जिनसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी डरते हैं। विपक्ष पर वह खुद को थोप देते हैं। यहाँ उनको एक हार मिली है और यहीं से आप सवाल भी पूछना शुरू करते हैं।

England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Two

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड दौरे पर कोहली के बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ एकबार फिफ्टी जड़ी है। लीड्स टेस्ट से पहले विराट कोहली को लगातार परेशान होते देखा गया है। ऑफ़ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों पर वह इस सीरीज में कई बार आउट हुए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उनकी क्षमता पर किसी को शक नहीं हो सकता। वह जब चलेंगे तब खराब दौर पीछे छूट जाएंगे और कुछ नए आंकड़े अपनी रिकॉर्ड बुक में शामिल करेंगे।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पराजय झेलने के बाद इंग्लैंड की टीम ने लीड्स में धाकड़ खेल दिखाया और टीम इंडिया को हराते हुए सीरीज में बराबरी कर ली। भारतीय टीम के सामने अब अगले दो मैचों में चुनौती रहेगी कि कैसे सीरीज पर कब्जा जमाया जाए।

Quick Links