'मोहम्मद सिराज के आक्रामक रवैये ने टीम को ऊपर उठाया है'

पिछले साल टेस्ट डेब्यू करने के बाद से अब तक मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी में लगातार सफल रहे हैं।
पिछले साल टेस्ट डेब्यू करने के बाद से अब तक मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी में लगातार सफल रहे हैं।

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद जल्दी ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीता। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से शुरुआत करते हुए लगातार धाकड़ प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भी उनका खेल जबरदस्त रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने मोहम्मद सिराज के खेल की तारीफ की है।

Ad

खलीज टाइम्स से बातचीत में वेंगसरकर ने कहा कि सिराज के पास कुछ साल पहले तक जूते नहीं थे, हमने आईपीएल के बाद भारत में ऐसे कुछ खिलाड़ी उभरते हुए देखे हैं। अगर आप ऑस्ट्रेलिया में सिराज के प्रदर्शन को देखें, तो भारत के पहले टेस्ट में हारने और 36 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने दौरे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यहां तक कि उस समय कोहली भी स्वदेश लौट आए थे।

उन्होंने कहा कि सिराज वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने आक्रामक और सकारात्मक रवैये से अंतर पैदा किया है। उन्होंने अपने तेजतर्रार स्पैल से पूरी टीम को ऊपर उठा दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर जीत हासिल की। सिराज ने वहां बहुत बड़ी भूमिका निभाई और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सिराज ने मैच में 8 विकेट हासिल किये थे।
इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सिराज ने मैच में 8 विकेट हासिल किये थे।

सिराज जब ऑस्ट्रेलिया में थे उस समय उनके ऊपर दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा था। उनके पिता का निधन हो गया था लेकिन वह भारत नहीं आए थे। इसके बाद उन्होंने आंसुओं को समेटकर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। वहां से अब तक उनकी गेंदबाजी में निरंतरता देखी गई है।

Ad

आईपीएल में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ज्यादा बेहतर नहीं रही है। इकॉनमी रेट के मामले में अच्छे नहीं रहे हैं। आईपीएल में सिराज आरसीबी के लिए खेलते हैं।

टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन के दो सेशन में इंग्लैंड की टीम को मैच हरा दिया था। इंग्लिश टीम को ऑल आउट करने में सिराज की अहम भूमिका रही थी।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications