मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) 3 टी20 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान की मेजबानी कर रही है, जिसमें मेजबान टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम इसी महीने भारत (IND vs ENG) के दौरे पर आएगी, दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने इस दौरे के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीरें इंग्लैंड बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
बता दें कि इंग्लैंड ने दौरे के आगाज से पहले अबू धाबी में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया है। इंस्टाग्राम पर सामने आई तस्वीरों में जो रूट, मार्क वुड और बेन स्टोक्स नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे। इंग्लिश खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के लिए नेट्स में अपनी बल्लेबाजी स्किल्स पर काम करते नजर आए।
आप भी देखें ये तस्वीरें:
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर की इस पोस्ट पर पूर्व अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट बोर्ड ने भी कमेंट किया और लिखा, 'किसी ने उचित कैमरे में निवेश किया है।'
इंग्लैंड ने भारत में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 3-1 से हारी थी
इंग्लैंड टीम ने पिछली बार 2021 में भारत का दौरा किया था। उस सीरीज में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के पास रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। हालाँकि, जो रूट की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट को जीता था, लेकिन वो अपनी लीड को बरकरार रख पाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। उस टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से जीता था।
भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है, जिसमें चार स्पिन गेंदबाजों को चुना गया है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम में भी चार स्पिनरों को मौका मिला है, लेकिन उनमें से दो खिलाड़ियों का अभी टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है।