Gautam Gambhir Trolled On Social Media : भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए और इसके जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी। हार्दिक पांड्या के अलावा बाकी बल्लेबाज इस मैच में उतना ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। इस मैच में टीम के बैटिंग ऑर्डर में काफी फेरबदल किया गया। खासकर ध्रुव जुरेल को आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया और यह फैसला हर किसी की समझ से परे रहा। अब इसको लेकर हेड कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना की जा रही है।
गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर इस चीज के लिए ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करके उसे तहस-नहस कर दिया। इसी वजह से भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में मिली हार के बाद किस तरह से गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।
गौतम गंभीर को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
जब गौतम गंभीर बल्लेबाजी में लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनाते हैं तो उन्हें कुछ इस तरह से फील होता है।
गौतम गंभीर ने ध्रुव जुरेल को फिनिशर के तौर पर खिला दिया।
गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में कुछ इस तरह करते हुए।
अगर आपको गौतम गंभीर के आंसू देखने हैं तो फिर इस ट्वीट को लाइक कीजिए।
जब आप हारे या जीतें और कोई भी आपके योगदान के बारे में बात ना करे तो फिर पीआर को यूज करने का समय है।
जबसे गौतम गंभीर टीम के साथ जुड़े हैं, तबसे भारतीय टीम की बल्लेबाजी स्ट्रगल कर रही है। गौतम गंभीर लकी थे कि पिछला मैच तिलक वर्मा ने किसी तरह जिता दिया था। आज वो बुरी तरह से एक्सपोज हो गए। उन्हें जितनी जल्द हो सके टीम से निकाल देना चाहिए।
अर्शदीप सिंह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप करके शमी को खिलाया गया। इसके बाद ध्रुव जुरेल से पहले वाशिंगटन सुंदर को बैटिंग ऑर्डर में भेज दिया गया। इससे उनकी कोचिंग का पता चलता है।