Hardik Pandya No Look Shot Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले टीम इंडिया जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत नहीं रही थी। 12 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 100 रन का आंकड़ा भी शायद पार नहीं कर पाएगी। लेकिन हार्दिक पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा।
27 गेंदों पर हार्दिक पांड्या ने पूरी की फिफ्टी
बता दें कि मैच की शुरुआत में साकिब महमूद ने दूसरे ही ओवर में 3 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया था। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर पर 50 के पार पहुंचाया। अभिषेक 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रिंकू के बल्ले से 30 रन आए। हार्दिक पांड्या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने क्रीज पर उतरे ही इंग्लिश बल्लेबाजों की जमकर खबर ली।
पांड्या ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। इनकी पारी का चौथा छक्का सबसे खास रहा, जो उन्होंने 18वें ओवर की पहली गेंद पर जेमी ओवरटन की गेंद पर लगाया। पांड्या ने नो लुक शॉट के जरिए लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का लगाया। उनके इस शॉट ने सभी का दिल जीत लिया। इस शॉट का वीडियो अब चर्चा में है।
आप भी देखें ये वीडियो:
हार्दिक पांड्या 30 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान शिवम दुबे ने भी पांड्या का बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 87 रन की अहम साझेदारी हुई। दुबे ने 34 गेंदों पर 53 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के आए। इस तरह टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।