Harshit Rana Debut Controversy : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में जबरदस्त जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। वहीं इस मुकाबले के दौरान एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला। दरअसल शिवम दुबे के कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा को खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपना डेब्यू किया। अपने उनके इस डेब्यू पर बवाल खड़ा हो गया है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने इसे नियमों के खिलाफ बताया है।
दरअसल इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे को शामिल किया गया था। उन्होंने बेहतरीन पारी मुकाबले में खेली। शिवम दुबे ने 34 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इस दौरान उन्हें एक गेंद हेलमेट पर लग गई। इसके बाद वो फील्डिंग करने के लिए नहीं आए। उनके कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा को मैदान में उतारा गया। हर्षित राणा ने इस तरह टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया। वो कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर अपना डेब्यू करने वाले टी20 इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी भी की और 3 विकेट चटकाए।
हर्षित राणा के डेब्यू को लेकर भड़के इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स
इस फैसले से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स खुश नहीं हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा,
एक खिलाड़ी जो पार्ट टाइम गेंदबाजी करता है उसे एक प्रॉपर तेज गेंदबाज कैसे रिप्लेस कर सकता है।
इंग्लैंड के एक और पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा,
जोस बटलर गुस्से में आउट हो गए क्योंकि वो इस सब्सीट्यूशन से खुश नहीं थे। किसी से भी दुनिया में पूछ लो कि हर्षित राणा क्या लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट थे। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी इसे सही कहेगा। मुझे लगता है कि इस पर काफी चर्चा होने वाली है।
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक भी इस फैसले से खुश नहीं दिखे और इसको लेकर सवाल उठाया।
आपको बता दें कि इस नियम को लेकर अब एक नई बहस छिड़ गई है और सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं।