चेतेश्‍वर पुजारा की मानसिकता को लेकर पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

चेतेश्‍वर पुजारा की बल्‍लेबाजी से प्रभावित हुए वीवीएस लक्ष्‍मण
चेतेश्‍वर पुजारा की बल्‍लेबाजी से प्रभावित हुए वीवीएस लक्ष्‍मण

टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व कलात्‍मक बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) ने इंग्‍लैंड (England Cricket team) के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की मानसिकता की तारीफ की है। पुजारा ने तीसरे टेस्‍ट की दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में लक्ष्‍मण ने कहा कि पुजारा ने इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाजों द्वारा मिले प्रत्‍येक अवसर को भुनाया।

लक्ष्‍मण ने कहा, 'दूसरी पारी के दौरान मैं पुजारा की मानसिकता से प्रभावित था क्‍योंकि जब भी रन बनाने का मौका मिल रहा था, तो उन्‍होंने उसे पूरी तरह भुनाया।'

लक्ष्‍मण ने बताया कि पुजारा के पैरों का मूवमेंट देखने लायक था। पूर्व बल्‍लेबाज ने कहा कि पैरों के मूवमेंट के कारण पुजारा ने कमजोर गेंदों पर बहुत अच्‍छे से प्रहार किया।

वीवीएस लक्ष्‍मण ने कहा, 'दूसरी पारी में पुजारा के पैरों का मूवमेंट शानदार रहा। वह फ्रंटफुट पर आगे बढ़ रहे थे, जिसके कारण उनका शरीर ऑफ स्‍टंप पर गिरने के बजाय गेंदबाज की तरफ जा रहा था। इसका परिणाम यह था कि बल्‍ला ऑफ स्‍टंप पर नहीं जा रहा था, वो गेंद की दिशा में था और आप पुजारा से इस तरह की उम्‍मीद करते हैं।'

पता हो कि चेतेश्‍वर पुजारा गजब दबाव में थे। वह पहली पारी में भी जल्‍दी आउट हो गए थे। 12 पारियों के बाद पुजारा ने पहला अर्धशतक जमाया था।

पुजारा को कई बार जेम्‍स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया। पुजारा जिस तरह आउट हो रहे थे, उससे उनकी काफी आलोचना हो रही थी। हालांकि, सौराष्‍ट्र के क्रिकेटर ने दूसरी पारी में काफी सकारात्‍मक सोच दिखाई। पुजारा को शुरूआत में लेग स्‍टंप पर कुछ आसान गेंदें मिली, जिसे बल्‍लेबाज ने बाउंड्री लाइन पर भेजने में कोई देरी नहीं की।

हालांकि, पुजारा शतक जमाने में कामयाब नहीं हुए। वह चौथे दिन जल्‍द ही ओली रोबिंसन की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए।

रहाणे रहे निराशा: जाफर

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अजिंक्‍य रहाणे को निराशा करार दिया है। जाफर ने कहा कि अगर रहाणे को अगले दो टेस्‍ट में मौका मिले तो उन्‍हें सुधार करने की बहुत जरूरत है।

वसीम जाफर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अजिंक्‍य रहाणे निराशा रहे हैं। आप जानते हैं, वह आसानी से आउट हो रहे हैं, ज्‍यादातर विकेट के पीछे कैच आउट हो रहे हैं। उनके स्‍तर के खिलाड़ी को ऐसा नहीं करना चाहिए क्‍योंकि बल्‍लेबाजी ईकाई उन पर काफी निर्भर करती है। अगर उन्‍हें अगले टेस्‍ट में मौका मिलता है तो उन्‍हें दमदार प्रदर्शन करने की जरूरत है। विदेशी दौरों पर वह निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वालों में से रहे हैं। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका में रन बनाए हैं। अब अगले दो टेस्‍ट रहाणे के लिए अहम है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel